कबीर के जीवन दर्शन पर आधारित ललित कला की सभी विधाओं के संचालन को प्रोत्साहित करना, रचनाकार शिविर, कला मेला, रचनाकारों को प्रोत्साहन देना; कबीर के जीवन, दर्शन, कला और साहित्य पर आधारित वार्षिक पत्रिका का सम्पादन; कबीर गायिकी को प्रोत्साहित करने हेतु देश, प्रदेश और विदेश में विशेष आयोजनों का संचालन, कबीर गायकों को विशेष पुरस्कार / सम्मान प्रदान करना; नई पीढ़ी में कबीर की गायिकी को प्रचारित करने के लिए स्कूलों में विशेष कार्य योजनाओं का संचालन स्कूली एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण, प्रदर्शन तथा पुरस्कारों की योजना को लागू करना; कबीर के गायन पर आधारित सी०डी०, वीडियो फिल्में आदि बनाकर स्कूलों में वितरित करना तथा नियमित सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करना।
संत कबीर अकादमी एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था है जो संत कबीर के जीवन, शिक्षाओं और कृतियों के अध्ययन एवं प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। यह अकादमी संत कबीर के सामाजिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करती है।
शोध और अध्ययन: संत कबीर के जीवन और साहित्य पर गहन शोध कार्य को प्रोत्साहित करना। शिक्षा और प्रशिक्षण: संत कबीर के आदर्शों और शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना। साहित्यिक योगदान: संत कबीर के दोहे, पद और अन्य साहित्यिक कृतियों का संग्रह, अध्ययन और प्रकाशन करना। सांस्कृतिक कार्यक्रम: संत कबीर के जीवन और संदेश पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना।
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश
माननीय मंत्री
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश
कुल साइट विज़िटर:
कॉपीराइट ©2024 संत कबीर अकादमी। सर्वाधिकार सुरक्षित
लोक एवं जनजाति कला व संस्कृति संस्थान