(Type a title for your page here)

संत कबीर अकादमी

Sant Kabir Academy

Kakori Final Logo-min

"रंग कबीर" चित्रकला शिविर का भव्य शुभारंभ

मुख पृष्ठ >”रंग कबीर” चित्रकला शिविर का भव्य शुभारंभ

"रंग कबीर" चित्रकला शिविर का भव्य शुभारंभ

मगहर, संत कबीर नगर, 01 सितम्बर 2025।
संत कबीर अकादमी (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “रंग कबीर चित्रकला शिविर” का आज संत कबीर अकादमी, मगहर में भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का आयोजन 01 से 03 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, जिलाधिकारी, संत कबीर नगर ने दीप प्रज्वलन एवं कबीर वाणी के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “कला समाज को जोड़ने और संस्कृति को संजोने का सशक्त माध्यम है। संत कबीर की वाणी और उनके आदर्श हमें कला व सृजनशीलता के माध्यम से भी जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं।”

शिविर में प्रदेशभर से आए अनेक प्रतिभाशाली चित्रकार भाग ले रहे हैं, जिनमें डॉ. कावेरी विज (प्रयागराज), दुर्जन सिंह राणा (बुलंदशहर), अभिनव सिंह (देवरिया), रश्मि श्रीवास्तव (गौरी बाजार, देवरिया), सिद्धार्थ देव (लखनऊ), समीर शुक्ला (गोरखपुर), दीपा रघुवंशी (अयोध्या), राजकुमारी (बहराइच) सहित कई वरिष्ठ व युवा कलाकार शामिल हुए।

इस अवसर पर संत कबीर अकादमी, मगहर के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शिविर कलाकारों के लिए न केवल सृजन का अवसर है, बल्कि कबीर दर्शन के रंगों को आत्मसात कर उन्हें अपनी कला में अभिव्यक्त करने का भी मंच है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुमुद सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह तीन दिवसीय शिविर कबीर दर्शन, कला और सृजनशीलता का संगम होगा, जिसमें प्रतिभागी कलाकार अपनी कला कृतियों के माध्यम से संत कबीर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

संत कबीर अकादमी

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क जानकारी

कॉपीराइट ©2025 संत कबीर अकादमी । सर्वाधिकार सुरक्षित । सॉफ़्टजेन टेक्नोलॉजी द्वारा डिज़ाइन और विकसित।