मुख पृष्ठ >रंग कबीर: संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक उत्सव” का शुभारंभ
संत कबीर अकादमी (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय “रंग कबीर: संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक उत्सव” का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 11 से 13 सितम्बर 2025 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय, सुभारतीपुरम, मेरठ में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र माननीय श्री धर्मवीर प्रजापति, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय डॉ. रघुराज सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रथम दिवस (11 सितम्बर 2025)
कार्यक्रम का शुभारंभ “कहन कबीर” नाट्य प्रस्तुति (सुश्री सुषमा शर्मा, प्रयागराज) से हुआ, जिसमें कबीरदास की वाणी और विचारों को मंचन के माध्यम से जीवंत किया गया।
सत्यजीत रे प्रेक्षागृह, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, सुभारतीपुरम, एन.एच.-58, दिल्ली-हरिद्वार बाईपास रोड, मेरठ।
निवेदक:
श्री अतुल द्विवेदी (निदेशक, संत कबीर अकादमी)
प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा (कुलपति, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय, मेरठ)
डॉ. सीमा शर्मा ( संयोजक/ अध्यक्षा भाषा विभाग स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय, मेरठ)
यह तीन दिवसीय आयोजन संत कबीर की शिक्षाओं, दर्शन और लोक परंपराओं को समाज तक पहुंचाने का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें साहित्य, नाटक और संगोष्ठियों के माध्यम से संत कबीर के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया जा रहा है।
कॉपीराइट ©2025 संत कबीर अकादमी । सर्वाधिकार सुरक्षित । सॉफ़्टजेन टेक्नोलॉजीज द्वारा डिज़ाइन और विकसित।